Video Banane wala Apps फोटो से वीडियो बनाने वाला Apps
हैल्लो, दोस्तों कैसे हो आज में आपको बेस्ट वीडियो बनाने वाला Apps के बारेमे बताने वाला हु। जिसका उपयोग कर के आप अपने मोबाइल मे बहुत ही अच्छा वीडियो बना सकते है। वैसे तो मोबाइल के लिये बहुत सारे Apps उप्ल्बध है। जिसकी मदद वीडियो बना सकते है, Video edit कर सकते है, Photo se video बना सकते है। लेकिन मे आपको उन मेसे सबसे बेस्ट वीडियो बनाने वाले Apps के बरमे बताऊंगा। एंड्राइड और एप्पल फ़ोन दोनों के लिए Video banane wala apps की जानकरी हम जानेंगे।

Contents
वीडियो बनाने वाला Apps Best video editing Apps
- Filmora go
- power director
- Kine Master
- Action director
- Viva Video
- I movie (IOS)
- Quick
- Video shop
- Clips
- WeVideo
- inShot App
- Splice (IOS)
Filmora go

Filmora go को आप अपने Android मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है। ये वीडियो बनाने की बेस्ट एंड्राइड Application है। इस अप्प में वीडियो एडिटिंग के भरपूर फीचर्स दिए गए है। जिसकी मदद से आप बेस्ट वीडियो एडिटिंग कर सकते है। वीडियो फ़िल्टर कर सकते है। बैकग्राउंड voice लगा सकते है। या चेंज कर सकते है. या Photos को ज्वाइन करने एक बेस्ट बैकग्राउंड वौइस् जोड़कर वीडियो बना सकते है।
Power Director
Power director एप्प एंड्राइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है। इसका फ्री और paid version दोनों है। Watermark जैसे फीचर के लिए आपको इसका paid version use करना होगा। वीडियो मार्केटिंग के लिए ये वीडियो बनाने वाली App बहुत ही उपयोगी हो सकती है।
इस मोबाइल एप्लीकेशन में भी वीडियो एडिटिंग के फीचर्स भरपूर है। जैसे की बैकग्राउंड voice चेंज, स्लो मोशन, fllter, colege maker जैसे एडिटिंग फीचर्स का उपयोग इस वीडियो बनाने वाली App में कर सकते है।
Kine master video editor

kinemaster को हम वीडियो एडिटिंग का बादशाह भी कह सकते है। यह pro वीडियो एडिटर अप्प है। जिसे आप एंड्राइड मोबाइल में उपयोग कर सकते है। Kinemaster बिलकुल फ्री है। वीडियो मार्केटिंग फेसबुक यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने के लिए यह अप्प बहुत ही हेल्पफुल हो सकती है।
Action director video editor
Actiondirector pc पर वीडियो edit करने का बेस्ट अप्प है। लेकिन आप इसे अपने मोबाइल में भी इनस्टॉल कर सकते है। और बेस्ट वीडियो एडिटिंग कर सकते है। Action director video एडिटर में आप Add clip , वीडियो कटिंग, स्लो मोशन, बैकग्राउंड म्यूजिक चेंज वगेरा का उपयोग कर सकते है। और एक बेस्ट वीडियो एडिट कर सकते है.
Viva video

Kinemaster video एडिटिंग की तरह ही viva video भी एक बेस्ट वीडियो एडिटिंग अप्प है। बेस्ट वीडियो बनाने वाले एप्पस में से एक अप्प यह भी है। इस अप्प को आप playstore से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। छोटे छोटे वीडियो बनाने के लिए viva video एडिटर बहुत ही फेमस है। viva editor में बनाये हुए वीडियोस आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Viva video में बेस्ट फिल्टर्स का भी फीचर है, इसके अलावा text input, स्लो मोशन जैसे वीडियो एडिटिंग के फीचर्स का मजा ले सकते है।
i movie
यह अप्प ios उसेर्स के लिए है। जो अपने iphone में उपयोग कर सकते है। i movie ios अप्प वीडियो बनाने वाली apps मेसे एक बेस्ट app है। जिसका उपयोग कर के आप फिल्म टाइप वीडियो एडिटिंग कर सकते है। यह पर आप वीडियो और फोटोज का उपयोग कर के hollywood trailer टाइप वीडियो एडिटिंग कर सकते है। 14 trailer टेम्पलेट्स और थीम्स का फीचर्स दिए गए है। जो ios users के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग अप्प है।
इसके आलावा भी इस अप्प में एडवांस फीचर्स दिए गए है। जैसे की आटोमेटिक वीडियो एडिटिंग, स्पेशल इफेक्ट्स, वीडियो रोटेट और क्रॉप, यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस, वीडियो क्लिप पर ऑडियो बदलने, वीडियो क्लिप पर एडीओ बदलने और बड़ी आसानी sharing कर सकते है।
Quick free video editor
क्विक बिलकुल फ्री वीडियो एडिटर App है। जिसका उपयोग आप एंड्राइड और IOS (Apple) दोनों में कर सकते है। इस विडिओ एडिटर में भी एडिटिंग के बेस्ट फीचर्स दिए गए है। जैसे की ऑटोमॅटिंग एडिटर, फिल्टर्स, fonts, टाइटल वगेरा।
Summary
दोस्तों इन एप्पस के आलावा भी गूगल प्ले स्टोर वीडियो एडिटिंग अप्प्स से भरा हुआ पड़ा है। मेने बताये सब ऐप्प्स वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट है। जिसमे बेस्ट वीडियो एडिटिंग कर सकते है, और Social प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करके आनंद ले सकते है। Video banane wala apps अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरुर शेयर करे।
यह लिंक्स भी जरूर पढ़े
- यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे
- बेस्ट फोटो एडिटर apps
- जिओ फ़ोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करे
- मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- Amazon से पैसे कैसे कमाए
- मीशो अप्प क्या है
- टिकटोक पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये
- ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते है
- बेस्ट बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
- UC news से पैसे कैसे कमाए
Nice information
आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी हैं।
Thanks rahulji