घर बैठे Student के लिये Part Time Job कमाने के तरीके
Contents
- 1 Ghar baithe part time job for student
- 1.1 पढ़ाई के साथ जॉब क्यों करे (Why do job with study?)
- 1.2 Student part time job कहा से करे?
- 1.3 Blogging पे पार्ट टाइम काम करके
- 1.4 यूट्यूब पे वीडियो शेयर करके part time student job (Share videos on youtube)
- 1.5 Affiliate मार्केटिंग में पार्ट टाइम काम करके ( Affiliate marketing students part time jobs)
- 1.6 Fiverr से पार्ट टाइम काम करके (Fiverr students part time job)
- 1.7 Facebook / Instagram Page से कमाई
- 1.8 Meesho के साथ online selling करके students part time job
- 2 Summary
Ghar baithe part time job for student
Ghar baithe student ke liye part time job: बोहत सारे student ये चाहते है की हम Study के साथ भी कमाई सुरु करे। ताकि अपने मातापिता को तकलीफ देना कम हो जाये। और हम हमारा खर्चा खुद उठा सके। और साथ ही job करेंगे तो हमे experience भी मिलता रहेगा। job तो हर student पढ़ाई के साथ करना चाहता है। लेकिन ऐसे कोनसे जॉब है जो हम पढ़ाई के साथ बड़ी आसानी से और कम time में कर सकते है।

पढाई के साथ हम आसानी से कर सके और अपना खर्चा उठा सके ऐसे बेस्ट पार्ट टाइम जॉब बताने वाला हु जिन्हे स्टूडेंट, howsewife या कोई भी अन्य व्यक्ति भी पार्ट टाइम कर सकता है।
पढ़ाई के साथ जॉब क्यों करे (Why do job with study?)
Students के लिये Important वीडियो
वैसे अगर देखने जय तो हमे पढ़ाई के साथ कोई और काम नहीं करना चाहिए। क्युकी पढ़ाई ही एक काम है। व्ही हमारा सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन(Best Career Option) है। लेकिन हमारे देशमे कई student ऐसे है जो आर्थिक गरीब है। जो अपने स्कूल या कॉलेजेस की फीस भर सकते है, लेकिन बाकि जो स्टूडेंट की लाइफ में खर्चे आते है वो एग्ज्स करना मुश्किल हो जाता है।
तो स्टूडेंट चाहता है की में भी पढ़ाई के साथ काम करू ताकि pocketmoney घर से मंगवानी न पड़े। लेकिन ऐसे कोनसे job हे जो पढ़ाई के साथ सेट हो सके।
Student part time job कहा से करे?
हमने सोच लिया की हमे study के साथ part time job करनी है। लेकिन जॉब कहा करेंगे? simply हम किसी शॉप पर जाएंगे और कहेंगे की भाई पार्ट टाइम जॉब है क्या? या फिर हम किसी service center या अन्य कंपनी में जाकर job सर्च करेंगे। लेकिन हमे वहा पर जाकर जॉब नहीं करनी है।
अगर हम ऐसा करेंगे तो हमारे पढ़ाई पर effect पड़ेगा। हमे अपना टाइम पढ़ाई मेसे देना हॉग। और हमे एग्जाम में प्रोब्लेम्स आ सकती है।
में आपको सुझाव दूंगा ऐसी जॉब के लिए जिसके आप खुद owner बन सको और अपनी मर्जी से काम कर सके। लेकिन अपने मर्जी वाले कामो में earning देर के बाद सुरु होती है। लेकिन जो कमाई होती है वो super होती है। तो चलिए जानते है ऐसे कोनसे काम है, जो हम खुद कर सकते है।
आजका जमाना digital है। हर कोई काम घर बैठे हो जाता है। खाने का चाहिए तो भी हम मोबाइल से आर्डर करेंगे और तुरंत आ जाएगा। तो हमे अपना टाइम इन डिजिटल दुनिया में participate करना है। और काम करना है। ऐसे बोहत सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स है जहा से हम रियल earning कर सकते है।
तो चलिए बात करते है ऐसे डिजिटल platforms की जहा से हम रियल कमाई कर सकते है।
Blogging पे पार्ट टाइम काम करके
आपके विचार और आपका नॉलेज दुनिया को शेयर करके पैसा कमाने के तरिके को बोलते है blogging . हमारी टाइपिंग, हमारे कंटेंट ही हमारा पैसा है अगर जो हम इसका सही उपयोग करे तो। ऑनलाइन पैसा कमाने का genune तरीका है ब्लॉग्गिंग।
- पढे: Blogging kaise sikhe
हमे अपने विचार या नॉलेज वेबसाइट के throw लोगो तक पहुँचाना है। वेबसाइट पे आई हुई ट्राफिक को हमे advertise दिखाना है। और उनसे हमे कमाई होती है। या फिर हमारे लिखे हुए ब्लोग्स के साथ हम अपने प्रोडक्ट्स या affiliate marketing कर सकते है। जहा से हमे good कमाई घर बैठे हो सकती है।
Blogging में हमे महेनत unique करनी चाहिए. Blogging students part time jobs मेसे एक बेस्ट जॉब है।
ब्लॉग्गिंग के आलावा अपना नॉलेज और अपनी काबिलियत शेयर करने का तरीका है वो है youtube. यूट्यूब के बारेमे सभी जानते है। लेकिन हमे ब्लॉग्गिंग से कई ज्यादा महेनत youtube में करनी पड़ती है। youtube पर हम अपने बनाये हुए वीडिओज़ शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते है।
दिनभर दिन लोग youtube उपयोग करने वालो की संख्या बढ़ती ही जाती है। फ्री टाइम में लोग अपने मनोरंजन के लिए सीधा youtube का उपयोग करते है। और अपने मनपसंद वीडियो लोग देखते है।
Affiliate मार्केटिंग में पार्ट टाइम काम करके ( Affiliate marketing students part time jobs)
Affiliate marketing में सिम्पली हमे कंपनी के product को रेफेर करना होता है। और हमने रेफर किया हुआ प्रोडक्ट कोई खरीदता है, तो कम्पनिया कम उसका कमिशन देती है। जैसे की amazon, ebay, flipcart जैसी ecommerce कम्पनिया एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। जो हम उन कंपनियों की साइट में जाकर बिलकुल फ्री में ज्वाइन कर सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म्स है फेसबुक और वेबसाइट। जी है हम फेसबुक से भी पैसा कमा सकते है। प्रोडक्ट्स रेफर करके। फेसबुक में हमे उसके लिए पेज बनाना पड़ता है।
जिसमे हम लिंक शेयर करके लोगो को रेफर कर सकते है। और जैसे ही कोई आपने शेयर की हुई लिंक पर click करके वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिसत कमिसन मिलता है।
Fiverr से पार्ट टाइम काम करके (Fiverr students part time job)
Fiver एक सर्विस देने की website है। जिसमे हमे लोगो को सर्विस देनी होती है। जैसी की आप अच्छी वेबसाइट बनाना जानते है। तो fiverr पे आप अपनी प्रोफाइल बनाके अपनी स्किल ऐड करे। अगर किसीको website बनाना है तो वो सीधा आपसे सम्पर्क करेगा और आप उसे सर्विस देते है उसका आपको पैसा मिलता है। जितनी आपने अपनी सर्विस की rate रखी होगी। उतना पैसा आपको मिलता है।
fiver से बोहत लोग पैसा कमाते है। जैसे जैसे fiver पे हमारी प्रोफाइल old होती है, वैसे ही हमारे कस्टमर्स की संख्या भी बढ़ती है। और एअर्निंग में बढ़ावा होता है।
fiver फ्लेटफॉर्म भी पैसा कमाने का जबरदस्त platform है।
Facebook / Instagram Page से कमाई
आप Facebook या Instagram जरुर उपयोग करते होंगे। बहुत सारी पोस्टस जैसे की Photos,videos हमे देखने को मिलते है, लेकिन आपने कभी सोचा है की ये लोग इतनी महेनत क्यू करते है? तो इसके पीछे पैसे कमाने का राझ है।
Instagram ओर facebook page के followers को बढा कर पैसे कमाये जाते है। जैसे की अगर आपके instagram page पर 1 Million followers है तो advertise के माध्यम से आप कमाई कर सकते है।
Facebook मे तो facebook watch कर के feature दिया गया है। जिसके माध्यम से video creaters अपने video को upload कर के पैसे कमा सकते हैं। यहा आपके page पे 10000 फोल्लोवर्स होने आवश्यक है। उसके बाद ही आप अपने facebook पेज को मौनटाईज कर सकते हैं। ओर घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Meesho के साथ online selling करके students part time job
Meesho एक android app है। Meesho के जरीए हम बहुत सारी online money बना सकते है। Meesho के साथ काम करने के लीए हमारे पास smart fone और Internet होना बहुत जरूरी है।
Meesho से पेसा कमाना बहुत simple है। Meesho app मे हमे meesho मे दिये गए products को बेचना है। simply product के फोटो को share करके product खरीदवाना है। Meesho मे product पे अपना margin तय करना होता है। जैसे, की कोइ product 100 रू का है, और आप 50रू का margin रखके बेचेंगे तो 50 रू मुनाफा होगा। Meesho मे इस तरह margin तय करके product बेचके online earning कर सकते है।
Summary
ऑनलाइन से earning करने के सबसे बेस्ट flatforms यही है। और ये platforms स्टूडेंट्स के लिए खास है। जो पार्ट टाइम जॉब करते करते फुल टाइम में कैसे पहुँच जाते है। मालूम ही नहीं पड़ता है। हमारे देश में कई ऐसे bloggers ,और youtubers है जो बोहत सारी कमाई करते है। मे आशा करता हु की यह students part time jobs बहुत पसंद आई होगी।
यह भी पढ़े
- Gaon me kya business kare
- Business ideas in hindi
- Amazon se paise kaise kamaye
- Admod se paise kaise kamahye
- Blogging se paise kaise kamaye
- Adsense se paise kaise kamaye
- Quora se paise kaise kamaye
- Mobile se paise kaise kamaye
- Youtube se paise kaise kamaye
Good thanks
Welcome
this is a very good website thanks for the sharing this use full articles
Ty
Bahut hi Badiya Knowledge Provide Kari hai Sir Aapne….This Articles Solve My 101% Doubts
Thanks chetan
Bhai bahut achhi jankari hai . Thank you.
Welcome
Me Xerox marti hoon aur usse mere pass pese are hai and I m very proud of it
Bohat badhiya