Sales And Marketing Tips In Hindi बिज़नेस को बढाने के तरीके
Contents
Sales and marketing tips in hindi
अगर आप किसी तरह के प्रोफेशनल दुकानदार है,तो ये आपके लिए पोस्ट है। क्यु की आज मे आपको Marketing tips in hindi मे देने वाला हु। 😊 sales marketing अपना कर अपने बिज़नेस को कैसे बढाये? Sales business ideas ओर ग्राहक बढाने के तरीके आज मे इस पोस्ट मे बताने वाला हु। क्यु की किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिये हमे मार्केटिंग ideas पे काम करना जरूरी है।

Sales के लिये मार्केटिंग को जानना बहुत जरुरी है तो वो सारी माहिती आज इस article मे करेंगे। आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे की एक सफल मार्केटिंग business कैसे कीया जाय।
Marketing क्या होता है?
Marketing की बहुत ही simple व्याख्या दी जाय तो, कीसी भी चीज या company की लोगो के बीचमे popularity बढानी। और इस popularity की वजह से customer company के साथ जुड सकते है। इसलिए किसी भी bussiness की marketing करनी जरूरी है।
Marketing 2 type के होते है,
- Offline marketing
- Online marketing
Offline Marketing

Offline marketing मे हमे customer के घर घर जाकर अपने products और अपनी company के बारेमे बताना पडता है। इस तरह अपने product के बारेमे बता कर products को बेचना होता है। और customer को regular customer बनाना होता है। इस तरह हमे offline marketing करना होता है।
Online Marketing

Online marketing मे हमे online platforms के जरीए products की माहीती को लोगो के बीच मे share तरना होता है। Online marketing के platforms मे social media(facebook, instagram, twitter, etc), website का समावेश होता है।
इस तरह की social sites पर हम अपने प्रोडक्ट को share करके अपने प्रोडक्ट्स या company का मार्केटिंग कर सकते है। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में offline मार्केटिंग के बारेमे बताने वाले है।
यह भी पढे
मार्केटिंग में सक्सेसफुल बनने के तरिके Marketing tips in hindi
अगर हमे मार्केटिंग करके सक्सेसफुल बनना है, और एक ही बार customer से मिलके उसे हमेसा अपना customer बनाना चाहते है, तो कुछ बातो का आपको ध्यान रखना होगा। जो आपको मार्केटिंग करने में पूरी हेल्प करेगी। तो चलो जानते है की कस्टमर को कैसे product बताए और कैसे बात करे?
ग्राहक के साथ मीटिंग समय इतना ध्यान रखे
जब हम कीसी भी customer के पास अपनी company या कीसी भी product के बारमे बात करते है, तो हमे कुछ बातो का ख्याल हमेसा रखना चाहीए, जीसकी वजह से customer जल्दी से आपके product को खरीदने के लीए तैयार ह जाय।
Customer को अपना परीचय दे।
अगर हम किसी भी ग्राहक के घर जाते है, तो direct हमारे प्रोडक्ट के बारेमे बताना सुरु नहीं करना है, उसे सबसे पहले अपना परिचय देना है। परिचय देने के बाद पानी वगेरा पीके अपनी company और प्रोडक्ट्स के बारेमे बताना सुरु करना है।
जितना पूछा जाए customer के द्वारा उतना ही answer आप दे ,ज्यादा बोलकर आप अपनी मूर्खता का प्रमाण ना दे।
अगर आप कस्टमर को प्रोडक्ट के बारेमे बताते है, तो स्वाभाविक है की customer product के बारेमे कुछ ना कुछ तो सवाल करेगा ही। तो ऐसे समय आप कस्टमर को उतना ही बताय जितना customer ने पूछा है। ज्यादा बताने से customer को ऐसा लगता है, की यह इतनी सफाई क्यों दे रहा है? इसलिए बहुत कम सब्दो में सवालों के जवाब दे।
- Customer को अपनी बात रखने दे बिच में बोलकर आप उनकी बात बिच में ही ना काटे।
- Customer की बातो को धयान से सुनने के बाद आप अपने विचार या जानकारी (imformation) दे।
- अगर आप किसी तरह का सेम्पल ले जा रहे है , तो फ्रेश (fresh) होना चाहिए।
- अगर आपने ग्राहक को time दिया है तो आप उसी समय पर पहुंचे जिससे ग्राहक का आप पर भरोसा बढ़ेगा।
- ग्राहक को अपने products की जानकारी दे।
- ग्राहक को अपने प्रोडक्ट्स की वारन्टी गारेन्टी समझाए।
- ग्राहक को समझने में आसानी हो ऐसे शब्दों का प्रयोग करे।
- अपने प्रोडक्ट्स की price कम रखे।
- ग्राहक के सामने जाने से पहले अपनी स्टाइल और fashion पर काबू करे।
- अपनी लैंग्वेज और बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान दे।
- ग्राहक के यहाँ जाने से पहले सिंपल कपडे पहने अच्छे से इन्सर्ट करे।
- ग्राहक को अपना विजिटिंग कार्ड दे अपने दोनों हाथो से पकड़कर अच्छे से।
ग्राहक के साथ काम deal पक्की होने पर इतना ध्यान रख्खे।
- प्रोडक्ट्स कि सारी जानकारिया भरे जितना आपने अपने customer को कमिट किया है।
- इनवॉइस में आप अपने टर्म्स और कंडीशन जरूर रखे अपने काम के मुताबिक़।
- आपने जिस प्रोडक्ट्स का order लिया है , वो प्रोडक्ट्स आपके पास उपलब्ध है , ये आप जरुर चेक कर ले।
- आप अपने इनवॉइस की 2 कॉपी बनाये एक ग्राहक के लिए और एक आपके लिए।
- अगर आप ज्यादा पैसो में डील कर रहे है, तो आप ग्राहक से advance पैसो की मांग करे।
- अपने ग्राहकों को material कब तैयार होगा और कब डिलीवरी होगा, ये जरूर बताये।
जब आपकी customer के साथ काम फिक्स हो जाए तो आप इन बातो का ख्याल रखे जिससे की आपको किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े।
Product डिलीवरी के समय जरूर ध्यान दे
- अपने मटेरियल को अच्छे से पैक सील करे।
- अपने मटेरियल को चेक करे जो आपको ग्राहक के यहाँ भेजना है।
Summary
मार्केटिंग business idea बहुत ही अच्छा है। इस business मे हमे हमारी के अनुसार पुरी सफलता मीलती है। जैसे की vestige. Vestige से कइ सारे लोगोने अपना career बनाया है। marketing के बारेमे आज हमने इस पोस्ट मे चर्चा की है। अगर आपको यह marketing tips in hindi पोस्ट पसंद आय तो अपने दोस्तो के साथ share करना कभी न भुले।
हमारे ये आर्टिकल्स भी पढे
- अजब गजब दुनिया के बुरे इंसान
- Picsart मे बैकग्राउंड एडिट कैसे करे
- Whatsapp से पैसे कमाने का बेस्ट तरीके
- Students part time jobs in hindi
- Importance time in hindi
- Digital marketing kya hai
- शारीरिक शिक्षा क्या है?
- Quora se paise kaise kamaye
- How to write blog?
- How to download youtube videos
- Mobile me aadhar card kaise download kare
bhut hi acha artcile hai bhai mja aa gya
Thanks
Aapke ideas bahot acche hai
Mai isko jarur follow karunga
Mai ek success sales manager banna chahta hoo
Thanks for your information
Best of luck
सर क्या आप ये बता सकते है की अमेज़न के प्रोडक्ट कैसे सेल करे हम अपनी लिंक के द्व्रारा
Amazon affiliate program join kar ke.