Facebook से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये 3 बेस्ट तरीके
Contents
Facebook se paise kaise kamaye
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत ही तरीके अवेलेबल है ऐसे में आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए facebook se paise kaise kamaye एक सोशल मीडिया से स्टार्ट अप कैसे करें? तो यह पोस्ट आपको बहुत हेल्प भूल होगी इसलिए पूरा पढ़ें.

दोस्तों आजकल हम किसी के हाथ में देखते हैं तो हमें स्मार्टफोन नजर आता है. थोड़ा भी फ्री टाइम मिलता है तो वह डायरेक्ट सोशल मीडिया का उपयोग करता है जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप. सोशल मीडिया के टाइमपास के साथ-साथ अगर हम पैसे कमाते हैं तो कितना अच्छा रहेगा
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए हमारे पास फेसबुक पेज होना बहुत ही जरूरी है और बनाए हुए फेसबुक पेज को ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स या लाइक होना जरूरी है ज्यादा से ज्यादा फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए हमेशा अच्छे posts शेयर करते रहने चाहिये।
आप रोजाना अच्छा-अच्छा कंटेंट फेसबुक पेज पर अपलोड करते हैं जो धीरे-धीरे फेसबुक पर लाइक बढ़ने शुरू हो जाता है और लोगों को आपका पेज अच्छा लगने लगता है इसी तरह वह एक बड़ा page बन जाता है ओर इस page से फिर पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं
Read these also
Facebook se kamne ke liye kya jruri hai.
दोस्तों हम यह तो जानते ही हैं कि फेसबुक चलाने के लिए हमारे पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि बिना स्मार्टफोन के हम फेसबुक नहीं चला सकते। स्मार्ट फोन में हमें फेसबुक का ऐप इंस्टॉल करना है और फेसबुक एप इंस्टॉल करने के बाद अपना खुद का अकाउंट बना लेना है
स्मार्टफोन है तो इंटरनेट कनेक्शन तो होगा ही क्योंकि इंडिया में बहुत ही सस्ते में इंटरनेट प्लान मिल रहे हैं. अच्छा नेट पैक करवा कर आप अपने फेसबुक अकाउंट पर खुद का फेसबुक पेज बना सकते हैं. फेसबुक बनाने के लिए हमें कोई पैसे चुकाने की जरूरी नहीं है हम बिल्कुल फ्री में फेसबुक पर फेसबुक पेज बना सकते हैं.
फेसबुक पेज बनाने के लिए आपके अकाउंट में मेनू बटन पर क्लिक करें और वहा पर क्रिएट फेसबुक पेज ऑप्शन पर क्लिक करके अपना खुद का फेसबुक पेज बना सकते हैं। और उसका अट्रैक्टिव नाम रख सकते हैं.
अब आपके पास अच्छा फेसबुक पेज है कुछ अच्छे खासे लाइक है तो मैं आपको 3 तरीके फेसबुक पेज से कमाने को बता रहा हूं जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकोगे और यह तरीके बिल्कुल ही यूनिक है इसे आप सीरियसली लेकर काम कर सकते हैं
- Affiliate marketing
- Desipearl se kaise kamaye
- Facebook watch se paise kaise kamaye
Facebook me affiliate marketing se paise kaise kamaye
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए यह affiliate मार्केटिंग आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। मेरे ख्याल से दोस्तों आपने affiliate मार्केटिंग के बारे में सुना ही होगा अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं बता दूं कि affiliate मार्केटिंग वह मार्केटिंग है जहां से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. यहां पर आपको ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि अमेजॉन पे फ्लिपकार्ट इन वेबसाइट से प्रोडक्ट की लिंक को शेयर करके प्रोडक्ट को प्रमोट करना है.
आप जो अफिलिएट की लिंक को शेयर करते हैं और किसी को आपने शेयर किया हुआ प्रोडक्ट पसंद आता है और लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट होता है तो कुछ कमीशन हमें मिलता है इस तरह affiliate marketing से कमाई होती है.
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट लिंक को आप अपने बनाए हुए पेज पर शेयर कर सकते हैं. जैसे ही कोई बंदा अपने share की हुई लिंक पर प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलना तय है. एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज पर बहुत ज्यादा लाइक होने जरूरी है अगर 10000 प्लस लाइक्स है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
फेसबुक पेज है तो आप affiliate मार्केटिंग ज्वाइन कर सकते हैं जिसके लिंक मैं आपको नीचे देता हूं जो आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी companies के affiliate मार्केटिंग program को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं
- Amazon affiliateme join hone ke liye click kre
- Flipcart affiliate me join hone ke liye click kre
Desipearl or facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए desipearl भी बहुत ही अच्छा तरीका है। यहां पर आपको इस वेबसाइट के एडवर्टाइज की लिंक को कॉपी करके अपने फेसबुक पेज पर शेयर करना है जैसे ही फेसबुक विजिटर अपने शेयर की हुई एडवर्टाइज के लिंक पर क्लिक करता है तो उसकी कमाई आपको होती है.
Desipearl से कमाई करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर अपना खुद का अकाउंट बना ले और वहां से एडवर्टाइजमेंट की लिंक को कॉपी करके पेज पर शेयर करें
Read this also
Desipearl me sighup kaise kre
Desipearl में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें जैसे आप क्लिक करते हैं desipearl की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
Desipearl मे sighup करने के लिए आपको कुछ डिटेल है डालनी होगी पूरी डिटेल डाल कर आप अपने desipearl के लिए साइन अप कर सकते हैं ध्यान रहे यहां पर अपना नाम वही डालें जो बैंक के अकाउंट में है और अपनी वैलिड ईमेल आईडी डालें। अपने पेज की लिंक भी सही से डालें
सब डिटेल फिल करने के बाद आपको ईमेल आएगा कंफर्मेशन ईमेल पर क्लिक करके ईमेल वेरीफाई कर दे.
2 या 3 दिन में आपका account approve हो जाएगा उसके बाद बैंक डिटेल भरना होगा इस तरह अकाउंट पूरा अप्रूव हो जाएगा फिर देसी पियर वेबसाइट के सोशल प्रोमो से लिंक कॉपी करके पेज पर डालना है जैसे ही उस पर कोई क्लिक करता है तो उसके पैसे आपको मिलते हैं
Facebook watch se paise kaise kamaye
फेसबुक से पैसे कमाने का Facebook watch बहुत ही अच्छा विचार है. वीडियो कंटेंडर के लिए फेसबुक वॉच बहुत ही बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया है. जैसे लोग यूट्यूब पर वीडियो शेयर करके पैसे कमाते हैं वैसे ही अब फेसबुक पर भी वीडियो पब्लिश करके पैसे कमा सकेंगे हम फेसबुक वॉच को यूट्यूब का अल्टरनेटिव भी बोल सकते हैं.
यहां पर भी आपको फेसबुक पेज की जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास फेसबुक पेज है तो आप वीडियो क्रिएट करके Publish कर सकते हैं लेकिन फेसबुक पेज पर 10000 प्लस लाइक्स होना चाहिए तभी जाकर आप पैसे कमा सकते हैं.
फेसबुक पेज बनाकर आप Facebook Creater Studio में जाकर video publish कर सकते हैं. जैसे यूट्यूब पर एडवर्टाइज दिखाती है वैसे ही फेसबुक पर पर वीडियो के पहले हमें ही advertise दिखाई देती है तो बस वही एडवर्टाइज हमारे वीडियो पर दिखाने का पैसा हमें मिलता है.
Facebook watch पर काम करने के लिए हमें फेसबुक के कुछ गाइडलाइंस का पालन करना होगा जैसे कि फेसबुक पेज पर 10000 प्लस लाइक्स होने जरूरी है वीडियो कॉपी नहीं होने चाहिए वीडियो 3 मिनट के ज्यादा होना चाहिए वगैरा वगैरा जो आप जाकर पढ़ सकते हैं
फेसबुक वॉच guidelince के अनुसार आप फेसबुक पर काम करते हैं और तो आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
Summury
दोस्तों इन तीनों तरिको मेसे मैं आपको आने वाले समय के लिए सबसे बेस्ट फेसबुक watch बताना चाहूंगा. इसीलिए अपना खुद का फेसबुक पेज बनाकर फेसबुक वॉच पर काम करना शुरू कर दें। और जैसे ही आपका page मोनेटाइज हो जाता है तो आप के वीडियो पर advertise दिखनी सुरु होती है ओर आप जल्दी से जल्दी पैसे कमा सकते है। तो मे आशा करता हु की आपको facebook se paise kaise kamaye ये पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी।
धन्यवाद
Ye post bhi jrur pdhe
- Meesho se paise kaise kamay
- Speed post kya hai or track kaise kre
- Whatsapp se paise kaise kamaye
- Students part time jobs
- Speech on teachers day in hindi
- Importance of time in hindi
- Digital marketing kya hai in hindi
Nice Post Sir Thank You Very Much Sir And Thanks for Sharing.
Welcome dost
Thank you for this useful post
Welcome dost
sir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.
Thank you
Sir apka blog bite kuchh mahino se dekh rha hun, jisase bahut motivation milta hai, isliye maine bhi ek new blog start kiya hai apke dwara bataye gaye Tips ke anusar post bhi likh rha hun, but abhi tak Adsense ka approval nhi mil paya hai, mujhe ummid hai ki mai bhi ek Succes blogger ban jaunga, Thank You Sir,
Achcha hai aapka blog
apka blog or apka likhne ka tarika hme accha lga, isiliye hmne apke blog ko bookmark krke rakha hai,
Thanks dost
desipearl par account login nahi hora he help me
Kya issue aa rha hai
Bahut hi saandar post share kare ho facebook se paise kamane ke bar eme
Thanks
Really Nice post with a great quality of content. This is really helpful content. Thanks for sharing such a informative information.
Keep on writing, great job!