फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें How to delete facebook account in hindi
फेसबुक पर बहुत ही फेमस सोशल मीडिया नेटवर्क है फेसबुक के millions मे users हैं सबके पास फेसबुक अकाउंट होता है किसी के पास 1 से भी ज्यादा फेसबुक अकाउंट होते हैं।

एसे मे हम चहते है की बिन जरूरी facebook को delete कर दे। ऐसे में हमें एक ही फेसबुक अकाउंट रखना चाहिए बिन जरूरी फेसबुक अकाउंट को हमें डिलीट करना होता है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिन जरूरी फेसबुक अकाउंट को कैसे डिलीट करे तो इस पोस्ट को पूरी पड़े मैं आपको स्टेप बाय स्टेप समझाता हु कि बिन जरूरी फेसबुक अकाउंट को कैसे डिलीट किया जाए।
बिन जरूरी facebook account को डिलीट कर ने के लिये आपके पास delete कर ने के लिये account ओर उसके password होने जरूरी है।
Contents
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे How to delete facebook account
फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप के जरिए या फिर ब्राउजर के जरिए फेसबुक को ओपन करना होगा अब आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से facebook login करना होगा जैसे ही आप फेसबुक लॉगिन कर लेते है, आपका फेसबुक अकाउंट ओपन हो जाता है। आपको वही फेसबुक अकाउंट को ओपन करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं
👉अपने फेसबुक अकाउंट में menu बटन पर जाय। जो फेसबुक ऐप्प मे सबसे उपर right side मे तिन लाईन मे दिया गया है। उस पर क्लिक करे।
👉मेनू में पेज को स्क्रोल डाउन करें वहां पर सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
👉Facebook setting बहुत options होंगे। आपको धीरे धीरे पेज निचे करना है। Account Ownership and control नाम का ऑप्शन दिखेगा। उस पर click करे।
👉Account ownership and control पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ options open होंगें

👉वहा पर आपको account deactivation and deletion पर click करना है। यहा पर click करने के बाद आपको दो option दिखेंगे। 1- deactivate account ऐण्ड 2-delete account
👉अगर आपको Temporary account delete करना है, तो deactivate पर क्लिक करे। लेकिन अगर आपको account permanant account delete करना है, तो delete account पर click करे।
👉Delete account पर क्लिक करे। अब आप अपने data ओर information का backup भी ले सकते है।
👉उसके बाद सबसे निचे delete account पर click करे। अब आपको अपने facebook account के password को डालने है। ओर continue पर click करना हैं।

👉Password डाल कर cintinue पर click करने के बाद आपका account 28 दिन मे डिलीट हो जायगा। अगर आपको लगता है की मुजे account डिलीट नही करना था तो आप 28 दिन मे account को वापस recover कर सक्ते है।
तो दोस्तो आप इस तरह बिन जरूरी facebook account को बडी आसानि से download कर सकते है।
बिन जरूरी facebook account क्यु डिलीट करने चाहिये
दोस्तो फेसबुक पर अकाउंट बनाना फ्री है इसलिये हम उस पर मन चाहे account बना डालते है। एसे मे हम password याद रख्ने भी बेदरकारी करने लगते है। ओर नये नये account बनाने लगते है।
आपकी profile फेसबुक पर ज्यादा हो जाती है। एसे मे आपके friend आपको facebook पर खोजने के लिये confuse हो जाते है। इसलिये हमेशा एक या 2 ही फेसबुक अकाउंट रखे।
Summury
दोस्तो फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये उसकी जानकारी मेने आपको step by step समजाया है। अगर आप्के पास भी बिन जरूरी facebook account है तो इस तरह delete कर सकते है। ओर एसे ही helpful article के लिये visit करते रहे।
यह posts भी जरुर पढे
Gjb bhai mja agya gya kya post likhi he. Keep writing this type of posts for us
Thanks
Welcome