आर्मी की तैयारी कैसे करे अपनाईये कुछ Best तरीके
Contents
Army ki taiyari kaise kare
हेलो दोस्तों कैसे हो? हर किसी का सपना अच्छी जॉब करना होता है या अपने देश सेवा करना होता है, कुछ लोग अपने देश की सेवा के लिए आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं इसलिए आज में आपको आर्मी की तैयारी कैसे करे army ki taiyari kaise kare उसकी टिप्स देने जा रहा हु।

लेकिन आर्मी जॉइन करने के लिए हमारे पास कौशल्य होना चाहिए आर्मी के नियम अनुसार हमारे पास परफेक्ट बॉडी चाहिए जैसे की दौड़ छाती (Chest) हाइट वगेरा होना बहुत जरूरी है तभी हम आर्मी के लिए सिलेक्ट हो सकते हैं
बहुत लोग आर्मी के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन कुछ फिजिकल कारणों से फ़ेल हो जाते हैं या फिर लेखित एग्जाम में फेल हो जाते हैं और घर वापिस आ जाते हैं तो फेल ना हो इसलिए आर्मी की तैयारी कैसे करें इसलिये हम आपको गाइड करने की जरूर कोशिश करेंगे दोस्तों हम यह आर्टिकल जो लोग army मे गए हैं उन्होंने कैसे आर्मी की तैयारियां की है उनकी आधारित लिख रहे हैं ताकि आपको भी हेल्प मिले
दोस्तों एक आर्मी मैन (Army man) बनने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी जरूरी है बिना मेहनत कि हम army ज्वाइन नहीं कर सकते हैं आर्मी जॉइन करने के लिए हमारे पास एक परफेक्ट बॉडी होनी चाहिए और कुछ skills होनी जरूरी है तभी जाकर हम आर्मी में सिलेक्ट हो सकते हैं
तो चलो जानते हैं कि आर्मी की तैयारी कैसे की जाए लेकिन उससे पहले आपको यह भी जानना जरुरी होता है कि आर्मी में तैयारी के लिए क्या-क्या जरूरी है तो आपको मालूम ही होगा आर्मी के लिए किसी भी उम्मीदवार के पास अच्छी हाइट चेस्ट, स्वस्थ होना चाहिए और कुछ लेखित एग्जाम देनी होती है जो आपको मालूम ही होगा तो उसके आधारित हम जानते हैं कि आर्मी की तैयारी कर सकते है।
आर्मी की तैयारी
आर्मी में सबसे ज्यादा जरूरी दौड़ होती है आपका रनिंग जितना फास्ट होगा उतना ही जल्दी आपका Army के लिए selection जल्दी होगा इसीलिए सबसे पहले तो आप दौड़ में पारंगत हो जाए दौड़ में पारंगत होने के लिए हमें कुछ हमें ज्यादा मेहनत करनी होती है तभी हम बहुत ही कम समय में पूरी कर सकते हैं
आपका कोई दोस्त या कोई रिलेशनशिप में अनुभवी है जिसने Army की एग्जाम को पास किया है तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं कि आर्मी की तैयारी कैसे करते हैं सी आपको बहुत ही बड़ा फायदा हो
सबसे पहले तो यह जान ले कि Army की कौन से पदों पर नियुक्त किए जाते हैं आर्मी के बारे में पूरी जानकारी चाहिए जो आप इंटरनेट के माध्यम से या फिर बुक के जरिए या फिर किसी भी अन्य विशेष जानकारी आप जान सकते हैं ताकि आपको आर्मी की तैयारी करने में आसानी रहे
👉Students के लिये बेस्ट part time जॉब
अब आपको आर्मी में कौन सी कौन सी exams आती है उसकी भी जानकारी लेनी जरूरी होगी क्योंकि जब आपको exams की जानकारी होगी तभी आप step by step महेनत कर पाएंगे इसीलिए यह जान ले की दौड की एग्ज़ाम कब ली जाती है, लेखित एग्ज़ाम कब ली जाती है ट्रेनिंग कितने समय की होती है वगेरा।
Army दौड की तैयारी कैसे करे

सबसे पहले तो हम बात करते हैं दौड़ की क्योंकि आर्मी में दौड़ को बहुत ही महत्वपूर्ण लिया जाता है क्योंकि बहुत ही कम समय में दौड़ को हमें पूर्ण करना होता है इसलिए सबसे पहले आपको दौड़ की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी आपको कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा दौडना होगा इसलिए आपको दौड़ने की सबसे पहले प्रैक्टिस करनी होगी.
दौड की तैयारी आप आर्मी भर्ती की अप्लाई किए 7 महीने पहले ही स्टार्ट कर दे या फिर कभी भी भर्ती पढ़ने वाली हो उसका इंतजार ना करें उसकी बजाय दौड़ पर ध्यान दें दौड़ में ज्यादा से ज्यादा अच्छी practis करने के लिए सुबह का टाइम सबसे बेस्ट रहता है सुबह आपको ही खाली रोड या कोई खाली रस्ता देख कर दौड़ने का प्रयास कर सकते हैं और दौड़ने के लिए कंपलसरी shoes का प्रयोग करें इससे आपको बहुत ही बड़ा फायदा होगा
दौड़ के अलावा भी हाइट चेस्ट वगेरा भी नापा जाता है इसलिए आप खाने पीने पर भी ध्यान दें अपने शरीर को एकदम मजबूत बनाएं फ्रूट दुध जैसे पोषक तत्व वाले खाना खाकर अपने शरीर को एकदम मजबूत बना सकते हैं तभी आप एक अच्छे आर्मी मैन बन सकते हैं आर्मी में जल्दी से जल्दी से select हो सकते हैं आर्मी के अप्लाई करने से पहले यह सब तैयारियां आपको करनी होती है।
इसके अलावा फिजिकल टेस्ट भी आर्मी में लिया जाता है जो आपकी कोई बॉडी में कमी रहती है तो आप आर्मी में ज्वाइन नहीं कर सकते हैं इसीलिए अपने शरीर पर पूर्ण ध्यान दें अपने शरीर को रोगी न बनाएं अपने हाथ पैर को संभाले हो अगर हड्डी वगेरा टुट जाती है तो आप का आर्मी का सपना पूर्ण नहीं हो सकता इसलिए दौड़ते वक्त भी ध्यान दें कभी ठोकर खाकर ना गिरे क्योंकि इससे आप की हड्डी भी टूट सकती है इसलिए शरीर को स्वस्थ रखें आर्मी join करने के लिए
Writen exam लेखित परीक्षा की तैयारी कैसे करे
आर्मी में लिखित एग्जाम भी लिया जाता है जिससे मालूम चलता है कि उम्मीदवार कितना होशियार है और उसके पास कितना नॉलेज है जो आप यह लिखित एग्जाम पास कर देते हैं तो आप आर्मी में सिलेक्ट सिलेक्ट होते हैं आपको लेखित भी पास करना जरूरी होता है अगर आप लेखित एग्जाम में भी नापास हो जाते हैं तो आपने की हुई दौड़ की तैयारी या अपने बनाए हुए मजबूत शरीर का भी कोई महत्व नहीं रहता है इसलिए दोस्तों आपको यह लिखित exam पर भी बहुत ही ध्यान देना है ऐसा ना हो इसका कोई महत्व नहीं लेकिन उसका भी बहुत ही ज्यादा महत्व है
लिखित एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको अगली एक्जाम की पेपर होंगे जो आपको इंटरनेट के माध्यम से या फिर कोई अपने दोस्त के पास से भी मिल सकते हैं फिर उसे आप जान सकते हैं कि किस तरह की पेपर पेटर्न Army में होती है और कौन से कौन से सब्जेक्ट के सवाल आर्मी एग्जाम में पूछे जाते हैं इससे आपको बहुत ही बड़ी help मिलेगी और आप बड़ी आसानी से स्टेप बाय स्टेप आर्मी एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे
आर्मी की तैयारी ऐसी करें कि एक बार अप्लाई में ही आप सिलेक्ट हो जाए अगर आप आधी अधूरी मेहनत करते हैं तो फिर एक बार फेल हो जाते हैं दो बार फेल हो जाते हैं फिर हमारा मन ही वहां से उभर जाता है पर हम बार-बार मेहनत नहीं करते हैं इसलिए हमारा सपना army में जाने का टूट जाता है इसलिए एक बार में संपूर्ण मेहनत कर ले पूरी की पूरी तैयारी कर ले जिसमें आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है
अगर आपने सिर्फ सपना ही सोचा है कि मुझे आर्मी में जाना है लेकिन पहले कभी तैयारी नहीं की है अच्छे दौड़ नहीं सकते हैं आप आपका शरीर भी मजबूत नहीं है तो आप क्या करेंगे ऐसे में दोस्तों आपको 2 साल पहले ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि एक मजबूत शरीर वाला इंसान हीं देश के लिए लड़ सकता है और उसको हमारी भारतीय सेना में सिलेक्ट किया जाता है इसलिए अपने शरीर को मजबुत बनाये।
मेडिकल टेस्ट
एक Army man बनने के लिए आपको सफलतापूर्वक मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। में आपको यहा पर कुछ बेस्ट टिप्स देना चाहूँगा जिस की मदद से आपको काफी हद तक मैडिकल टेस्ट पास करने मे आसानी रहेगी।
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे
थोडी सी बिमारी भी आपको मैडिकल टेस्ट से फैल कर सकती हैं इसलिये हमेशा अप्ने स्वास्थ्य पर ध्यान दे। हो सके उतनी बाहर की चीजे खाना छौड़ दे। क्यू की बाहर बने हुये फास्टफूड आपको नुकशान कर सकते है। अगर आप दौड मे पास हो जाते है ओर पार्टी करने लगते है अचानक मैडिकल टेस्ट मे फैल हो गये तो army man बनने का सपना टुट सकता है।
पुर्ण नीन्द ले
दोस्तो अपने दिमाग ओर शरीर दोनो को स्वस्थ रखने के लिये नींद अती आवश्यक है। पुर्ण प्रमाण मे ली गई नींद आपको स्वस्थ रहने मे काफी मददरुप होगी।
पौष्टिक आहार ले
मे आपको पौष्टिक आहार के लिये दुध का सुझाव दूंगा। क्यू की दुध एक पुर्ण आहार है जिससे आपको अपने शरीर के जरुरी विटामिन पुर्ण करने के लिये दुध जरुरी है। दुध आप सुबह पी सकते है।
Summary
तो दोस्तो आप समज गये होंगे की आर्मी की तैयारी कैसे करे ( Army ki taiyari kaise kare ) वैसे तो कुछ भी हासिल करने के लिये हमे माहेनत की जरूरत पडती ही है। लेकिन महेनत भी सही दिशा मे होनी चाहिएं perfact महेनत कर के हम अच्छी पोस्ट को पा सकते है।
हमारे यह articles भी जरुर पढे
- B.ed कैसे करे
- Nachiketa कौन था नचिकेता हिन्दी मे
- इंग्लिश कैसे सीखे
- शारीरिक शिक्षा क्या है
- मोबाइल मे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- जियो फोने मे वीडियो कैसे डाउनलोड करे
- दिवाली निबंध हिन्दी मे
- 12वी के बाद अपना career कैसे चुने
- ब्लोग कैसे लिखे
- मैथ कैसे सीखे गणित सिख्ने का आसान तरीका
- IRCTC क्या है IRCtC next gen की पुरी जानकारी
- Digital मार्केटिंग क्या है पुरी जानकारी हिन्दी मे
Last update: 6 जून 2020
आपकी जानकारी बहुत ही अच्छी है।
i m aryan dixit mai army join krna chahta hu par meri 2 inch hight kam hai koi tarika btaeye
Bhai hight increase karo. Tadasan aapki achchi help kar sakta hai.